गोरखपुर, सितम्बर 9 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरसिया में काली जी के स्थान एवं तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों ने तालाब के चारो तरफ पथवे के इंटरलॉकिंग के लिए बनाए जा रहे किनारे की दीवार के करीब दो मीटर गिरने की शिकायत की थी। शिकायत पर विभागीय अधिकारी मंगलवार को मौके पर पहुंच कर ईंट एवं चुनाई में प्रयोग किए गए सीमेंट और बालू का नमूना लिया। नमूने को टेक्निकल जांच के लिए लैब भेज दिया गया। इसकी रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजने की तैयारी भी हो रही है। सिरसिया गांव में काली जी के स्थान एवं तालाब का जीर्णोद्धार पर्यटन विभाग की ओर से एक करोड़ नौ लाख 86 हजार की लागत से कराया जा रहा है। ग्रामीण जयनरायन राय व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने किनारे की दीवार एवं इंटर...