टिहरी, सितम्बर 12 -- नरेंद्रनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पाथौ उत्तराखंड समान नागरिक संहिता(यूसीसी) के शत प्रतिशत पंजीकरण करवाने में जिले में प्रथम स्थान पर रही है। इस ग्राम पंचायत में 15 लोगों के यूसीसी पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया था,जो ग्राम पंचायत ने पूरा कर दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान,पंचायत उद्योग निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के नए कानून के अनुसार 2010 के बाद शादी करने वाले हर व्यक्ति का यूसीसी के तहत पंजीकरण होना जरूरी है। बताया कि नए कानून बनने के बाद से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में यूसीसी के पंजीकरण कराए जा रहे हैं। अब पंचायत चुनाव निपटने के बाद जिले भर में यूसीसी पंजीकरण में तेजी लाई जा रही है। हर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को लक्ष्य दिया गया है। बताया कि नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पाथौ में प्रधान...