सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- गांव जेहरा के पाथेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया । महंत कदमपुरी महाराज के सानिध्य में भगवती शाकंभरी के प्राकट्य उत्सव पर यज्ञाचार्य पं अमित भारद्वाज ने विधिविधान से पंचांग पूजन वास्तु पूजन योगिनी क्षेत्रपाल प्रधान पीठ का पूजन कराया और अरणी मंथन के साथ ही अग्नि का प्राकट्य हुआ। आयोजन में विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों से 51 विद्वान ब्राह्मण भगवती जगदंबा के 1008 पाठ कर रहे हैं। प्रातः काल ही ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार करके पूरे वातावरण को पवित्र कर दिया।यज्ञ के मुख्य यजमान हिमांशु चौधरी सपत्नीक ने भगवान का पूजन अर्चन किया । बालेंद्र चौधरी और शुभम चौधरी उपस्थित रहे। महंत कदमपुरी महाराज ने कहा कि यज्ञ की प्रदक्षिणा करने से बहुत पुण्य होता है। उन्होने सभी भक्तजनों से प्रदक्षिणा करने का आहवान किया। य...