गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को काली मंदिर से शास्त्री चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। शाम 4 बजे से शुरू अभियान 6 बजे आंधी-बारिश के कारण बाटा शोरूम तक दोनों पटरी तक ही चल पाया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा ठेले जब्त कर फुटपाथ को खाली कराया गया। वहीं, अतिक्रमणकारियों पर 42200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मंगलवार को छात्रसंघ चौक से पैडलेगंज तक अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोमवार की सुबह से कई दौर में घोषणा कर काली मंदिर से लेकर कचहरी चौक तक गोलघर के व्यापारियों को चेता दिया था कि शाम 04.30 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। इसलिए अतिक्रमण स्वयं हटा लें। उसके बाद शाम 4 बजे काली मंदिर रोड से नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलि...