देवघर, दिसम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में अवैध शराब के व्यापार पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई की। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया। अवैध महुआ चुलाई शराब के अड्डे ध्वस्त किए गए और बड़ी मात्रा में शराब व कच्चा माल जब्त किया गया। पहली कार्रवाई पाथरोल थाना अंतर्गत जोड़ामो गांव में की गई जहां एक घर में अवैध महुआ चुलाई शराब बनाने का अड्डा संचालित होने की सूचना पर छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पहुंचते ही आरोपी फरार हो गया। टीम ने वहां मौजूद अवैध चुलाई भट्ठी ध्वस्त किया व बड़ी मात्रा में जावा महुआ नष्ट कर दिया। वहीं, अवैध रूप से तैयार की गई महुआ चुलाई शराब भी बरामद की गई। फरार आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया...