देवघर, अक्टूबर 7 -- करौं। सिद्धपीठ पाथरोल के कालीधाम स्थित संकट मोचन धाम में आश्विन पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) के अवसर पर सोमवार को भजन-कीर्त्तन व हनुमान जी की महाआरती के साथ खीर- खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। बताते चलें कि संकट मोचन धाम पाथरोल में वर्ष- 2002 से ही प्रत्येक पूर्णिमा बाबा की महाआरती, भजन-कीर्त्तन और खिचड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन भक्तों के सहयोग से होता आ रहा है। इसी क्रम में शरद पूर्णिमा के अवसर पर संकट मोचन धाम पथरोल में भजन-कीर्त्तन का आयोजन किया गया। प्रत्येक पूर्णिमा भक्तों के सहयोग से खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है। भजन गायक लालटू पाल ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भक्तों को खूब झुमाया। मंदिर के पुजारी पंडित गौतम पाठक ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नाल पर सुरेन दास और बैंजो पर दिनेश दास, जटाशंकर राउत आदि...