देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि पथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। झड़प में दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के संबंध में घायल कांग्रेस यादव ने बताया कि गांव में पारिवारिक जमीन की नापी की जा रही थी, उसी दौरान पाटिदार पक्ष से कहा-सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घायलों में कांग्रेस यादव, सुमित यादव, चंपा देवी, गीत देवी, प्रमोद कुमार और अश्विनी कुमार शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से सुधीर यादव, छोटू, महारानी देवी और पुरो देवी को भी चोटें आई हैं। कई लोगों को सिर, हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ...