देवघर, अक्टूबर 23 -- पाथरोल, प्रतिनिधि। सिद्धपीठ पाथरोल काली माता मंदिर में दीपावली को लेकर महिला श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर प्रांगण में ही रुकने लगा था। इस दौरान माता के मंदिर में राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा भजन, माता के गीत और नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राजेश राय के गाये भजनों पर श्रद्धालु रातभर झूमते रहे। वहीं अहले सुबह से माता के मंदिर में दीप जलाने के लिए महिला श्रद्धालु प्राचीन ठाकुर तालाब में स्नान करने के बाद माता के मंदिर में पहुंच गईं। गम्भरी तालाब, ठाकुर तालाब और फतुरात तालाब श्रद्धालुओं से भर गया था। सुबह से शाम तक मुख्य सड़क का ट्रैफिक जाम रहा। व्यवसायी अजय कुमार ने बताया कि तीन दिनों में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं का जुटान माता के मंदिर में हुआ। मां काली की वार्षिक पूजा में श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ के...