देवघर, अक्टूबर 26 -- पाथरोल, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए गांव के विभिन्न छठ घाटों को व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए तैयार कर लिया गया है। छठ महापर्व को लेकर रविवार को श्रद्धालु बाजार से दउरा, सूप, सुपति, कढ़ोली, एक हूला कढोली, मिट्टी का बर्त्तन, फल-फूल, पूजन सामग्री इकट्ठा करने में जुटे रहे। छठ व्रती सह सूर्य उपासक मदन मोहन पाठक ने बताया की सोमवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्यदेव को पहला अर्घ्य गाय का दूध और जलाशय के जल से प्रदान किया जाएगा। साथ ही मंगलवार को उदीयमान सूर्यदेव को दूसरा अर्घ्य प्रदान किया जाएगा। मान्यता है की भगवान श्री कृष्ण ने पांडवो को सूर्य उपासना का यह विधान बताया था। चार दिवसीय महाव्रत छठ के लिए खरना का विधान है। इसमें व्रती स्वयं से निर्मित गाय के दूध का खीर प्रसाद बनाते हैं। निःशब्द एकांत में सूर्यषष्...