देवघर, अक्टूबर 13 -- झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक सिद्धपीठ पाथरोलेश्वरी काली माता मंदिर में वार्षिक पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। वार्षिक पूजा को लेकर मंदिर का रंग रोगन किया जा रहा है। इस मंदिर परिसर में प्रमुख रुप से काली माता मंदिर के साथ-साथ शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, पार्वती मंदिर, राम मंदिर, गणेश मंदिर, सूर्य मंदिर, मनसा मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर सहित नौ मंदिर हैं। मान्यता है की 227 गांव के काली माता ग्राम देवी की पूजा दीपावली के दिन यहां दीप जलाने के बाद ही होता है। इस मंदिर के पुजारी देबू आचार्य बताते है की दीपावली को लेकर यहां ग्रामीण महिला श्रद्धालुओं का जत्था दीप जलाने के लिए दुर्गापूजा के बाद से ही आना शुरू हो जाता है। शनिवार और मंगलवार को विशेष रूप से श्रद्धालु यहां आते हैं। लोगों की आस्था है की काली माता के आंगन में ...