धनबाद, जुलाई 14 -- चासनाला। सोमवारी जल उठाने के लिए रविवार को पाथरडीह अजमेरा से शिव भक्त मंडली का 200 कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हुआ। इसके पूर्व सभी कांवरियों ने श्री श्री महा मृत्युंजय शिव मंदिर एवं काली मंदिर में पूजा अर्चनाकर माथा टेका। इस दौरान बोल बम, बोल बम, हर हर महादेव के उदघोष लगता रहा है। सभी कांवरिया बस पर सवार होकर सुल्तानगंज के लिए निकले। जहां पर कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबा वैद्यनाथ को अर्पित करेंगे। पिछले 43 वर्षों से शिव भक्त मंडली के नेतृत्व में शिवभक्त जा रहे है। रास्ते में जगह- जगह चिकित्सा, दवा, शरबत, नींबू पानी, चाय, बिस्कुट, फल आदि उपलब्ध कराया जायेगा। मंडली के विपिन कुमार सिंह उर्फ कल्लू राठी, बिंदेश्वर सिंह, गणेश विश्वकर्मा, उत्तम भगत, राजेश वर्मा, नरेश अग्रवाल, गणेश तिवारी, रविन्द्र प्...