धनबाद, मई 12 -- चासनाला। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट कोल वाशरी के क्लीनिंग मजदूर एचपीसी वेतन लागू करने सहित 17 सूत्री मांगों को लेकर जमसं (कुंती गुट) के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन सातवें दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन किया। वही प्लांट ठप होने से प्रबंधन को प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। जबकि प्लांट बंद होने से वाशरी का एक थिकनर बैठ गया है। पूर्वी वाशरी जोन के जमसं क्षेत्रीय सचिव उमेश कुमार यादव ने कहा कि प्रबंधन क्लिनिग मज़दूरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही। 8 माह पूर्व हुई वार्ता में अपने वादे से मुकर गई। मोनेट वाशरी प्लांट में कार्यरत सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी का भुगतान किया जा रहा है। जबकि एक साजिश के तहत क्लीनिंग मजदूरों को एचपीसी से बाहर कर प्रबंधन उनक...