धनबाद, जनवरी 12 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह हाटतल्ला नीचे बस्ती में रविवार को पूर्व पार्षद सुमित सुपकार व स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र से जुड़े चयनित प्रतिभाओं के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित की गई। समारोह में देश की सेवा के लिए सीमा सुरक्षा बल में चयनित बेटी मुस्कान कुमारी, एमबीबीएस चिकित्सक बने कृष्णा कुमार मोदक, सहायक प्रधानाचार्य पद पर चयनित बीदेश्वरी गोराई को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व पार्षद पुष्पा सुपकार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व पार्षद सुमित सुपकार ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। एक छोटे से क्षेत्र से तीन- तीन युवाओं का इतने सम्मानित पदों पर चयन पूरे इलाके के लिए गौरव की बात है। समारोह में किशुन भट्टाचार्य, बैज...