धनबाद, नवम्बर 15 -- धनबाद, प्रतिनिधि पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार, एएसआई दिलीप तिवारी, एएसआई गौतम कुमार रवि समेत 18 लोगों के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी का आरोप लगाते हुए अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया है। कोर्ट में दाखिल शिकायतवाद में पाथरडीह की रहनेवाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 28 जनवरी 2025 को उसके आवास में कुछ लोग गलत नीयत से बाउंड्री को फांदकर घुस गए थे, जिसकी शिकायत उसने एसएसपी से की थी। इसके बाद थाना प्रभारी व अन्य लोग आकर उस पर मुकदमा उठाने की धमकी देने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 31 मार्च 2025 को दिन के 11:30 बजे सभी आरोपी उसके घर में आए। मारपीट व लूटपाट की और आग लगा दी। इसकी भी शिकायत उसने डीएसपी सिंदरी से की। इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध पाथरडीह में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 6 जुलाई 2025 को थाना प्र...