धनबाद, जनवरी 17 -- चासनाला, प्रतिनिधि। पाथरडीह अजमेरा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री हनुमंत महायज्ञ शुक्रवार को कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंग बली, हर-हर महादेव आदि के उद्‌घोष लगते रहे। भगवा ध्वज से पूरा क्षेत्र पटा हुआ था। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकली, जो न्यू माइंस, सुदामडीह रिवर साइड होते हुए सुदामडीह सूर्यधाम स्थित दामोदर नदी तट पहुंची। यहां पंडित संजय पांडेय उर्फ वंतुल पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरनी का रस्म कराया। मंदिर समिति के सदस्य रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार की शाम शिव भक्त मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ, 17 जनवरी को हवन एवं प्रातः पंचकुंड महायज्ञ तथा संध्या दीप यज्ञ, प्रवचन एवं भजन गाय...