घाटशिला, अप्रैल 29 -- चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत अंतर्गत पाथरचाकड़ी सबर टोला की सोलर जलमीनार पिछले नौ महीने से खराब पड़ी है। जलमीनार के पास स्थित कुआं भी सूख गया है। टोला के करीब 20 परिवार इस प्रचंड गर्मी में पेयजल के लिए तरस रहे हैं। टोला के ग्रामीणों को 100 मीटर दूर कुआं से पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है। नहाने के लिए तालाब जाना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधि और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी मौन हैं। टोला के शीतल सबर, प्रफुल्ल सबर, नमिता सबर, बेला सबर, उषा सबर और उत्तम सबर ने बताया कि जलमीनार पिछले नौ माह से खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ी जलमीनार की मरम्मत के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है। फिर भी अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हुई है। पाथरचाकड़ी में ही एक और सोलर जलापूर्ति योजना कई महीनो...