बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर, संवाददाता। डीएम श्रुति की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने विभिन्न परियोजनाओं के विभिन्न सूचकांकों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। डीएम ने जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पात्र समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज से जोड़ते हुए वित्तीय समावेशन कराया जाए। साथ ही सभी पात्र समूहों को शासन की विभिन्न योजनाओं से भी आच्छादित किया जाए। जनपद में कार्यरत सभी ई बुक कीपर सहित सभी कैंडरों को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए। सभी समूहों को स्थाई आजीविका से जोड़ने हेतु महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिलाया जाए और उसका नियमित अनुश्रवण किया ज...