लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में काम कर रहे पात्र संविदा विशेष शिक्षकों को नियमित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे संविदा विशेष शिक्षक जो टीईटी, सीटीईटी और आरसीआई के मानक के अनुसार अर्हता रखते हैं, उनकी स्क्रीनिंग का काम 31 अक्तूबर से शुरू होगा। अलग-अलग जिलों में सत्यापन का कार्य 26 नवंबर तक चलेगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मानक के अनुसार विशेष शिक्षकों की नियुक्ति होगी। करीब पांच हजार पदों पर पहले उन्हें अवसर दिया जाएगा जो कि वर्षों से संविदा पर विशेष शिक्षक के रूप में दिव्यांग छात्रों को पढ़ा रहे हैं। फिर इनसे बचे हुए पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की ज...