गाजीपुर, अक्टूबर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार कुमार वैश्य की अध्यक्षता में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 के वंचित सभी छात्र छात्राओं और वर्ष 2025-26 के सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के क्रियान्यवयन के सम्बन्ध में विकास भवन में हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसएन तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति से वंचित वंचित छात्र छात्राओं को 27 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है। वहीं शिक्षण संस्थान की ओर से दो नवंबर तक छात्रों का डाटा अग्रसारण किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा अपडेशन 25 नवम्बर तक किया जाना है। वहीं छात्र...