अलीगढ़, जुलाई 5 -- पात्र व्यक्ति शादी अनुदान को करें आवेदन अलीगढ़। पिछडे वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नम्बर, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक, शादी का कार्ड आवश्यक है। आय शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख रूपये प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विस्तृत दिशा-निर्देश बेबसाइट Shadianudan.upsdc.gov.in पर है। जानकारी के लिए विकास भवन जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...