सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को गांव की ओर रवाना किया। जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत 16 से 28 जून तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य जिले के ऐसे जनजातीय परिवारों को चिन्हित करना है जो अब तक विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया जाएगा। डीसी ने कहा कि यह रथ जिले के दूरस्थ गांवों और प्रखंडों में जाकर विशेष शिविरों की तिथियों, स्थानों और संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने सभी जनजाती...