गाजीपुर, जनवरी 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत कार्यकम चल रहा है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने सिचाई विभाग के समीप स्थित लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदेय स्थल पर उपस्थित बूथ लेवल ऑफिसरों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत संचालित कार्यों की जानकारी लिया। उन्होने मौजूद लोगों से संवाद करते हुए निर्वाचक नामावली से संबंधित अन्य जानकारी भी दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया संचालित है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन बीते छह जनवरी किया जा चुका है। रविवार ( 11 जनवरी 2026) से जनपद के बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थ...