मैनपुरी, अक्टूबर 9 -- यूपी अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चंद्र कुंडे ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक बिना भेदभाव पहुंचे। अनुसूचित जाति की बस्तियों में साफ-सफाई व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। आयोग के सदस्य ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनवाए जाएं तथा कार्डधारकों को इम्पैनल्ड अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए और उत्पीड़न की स्थिति में पीड़ितों को तत्काल राहत दी जाए। छा...