श्रीनगर, मई 10 -- समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने शनिवार को नगर निगम सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हर पात्र व्यक्ति तक समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी योजनाओं से जुड़ सकें। कहा कि जनपद में बारहवीं तक के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 51 हजार छात्रों में से एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि यदि छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में कोई व्यवहारिक दिक्कत...