गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही लाभार्थियों तक योजनाओं को समय से पहुंचाने पर जोर दिया। असीम अरुण ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेंशन, छात्रवृत्ति, विवाह अनुदान, आवास सहायता सहित सभी योजनाओं की प्रगति पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों की पहचान में तेजी लाते हुए प्रत्येक लाभार्थी को योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष अभियान...