मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य लवकुश कुमार की अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बुधवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में आयोग सदस्य लवकुश द्वारा जिले में अनुसूचित वर्ग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन, लंबित शिकायतों के निराकरण, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरणों की स्थिति तथा कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध एवं संवेदन शीलतापूर्वक निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत प्रदान किया जाए। आयोग के सदस्य ने कहा कि अनुसूचित वर्ग के अधिकारों की रक्षा एवं सामाजिक न्याय की स्थापना शासन क...