गाजीपुर, नवम्बर 19 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। परियोजना निदेशक दीनदयाल ने बुधवार को सादात ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर ब्लॉक के सचिवों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। परियोजना निदेशक ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, अधूरे आवास और परिवार आईडी जैसी प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी डॉ. सरजीत सिंह को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाएं सही ढंग से लागू हों और पात्र व्यक्तियों को उनका अधिकतम लाभ मिले। उन्होंने विशेष रूप से फार्मर रजिस्ट्री के लिए लगभग 5400 लोगों के ग्रीन डेटा के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, फैमिली आईडी योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की ...