एटा, फरवरी 13 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस सर्वे से संबंधित गुरुवार को बैठक ब्लॉक जलेसर कार्यालय में हुई। बैठक में परियोजन निदेशक सुरेन्द्र कुमार ने पात्र लाभार्थियों को आवास दिलाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में परियोजना निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ग्रामीण क्षेत्र के सभी बेघर, आवास विभिन्न परिवारों को पक्की छत पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चल रही है। योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2024 का कार्य चल रहा है। इसमें पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद, एडीओ पंचायत बीगेश कौशिक, एडीओ कृषि राकेश कुमार, एडीओ समाज कल्याण विभाग मोहम्मद जुनेद, सचिव सुनील कुमार दिवाकर, सुनील कुमार यादव, इमरान सिंह, विजय कुमार, सुप्रिया सिंह ...