शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। ददरौल विकास खण्ड में कल्याण सेक्टर शिविर के माध्यम से कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने सभी विभागों के बारे में विस्तार पूर्वक योजनाओं को बताया, उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि, सरकार में गरीब व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने गरीबों को योजनाओं का जो पैसा आता था उसका बन्दरवांट हो जाता है। इस सरकार में समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, पारिवारिक लाभ योजना चाहे, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपए तक करने का हो, चाहे छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, अनुसूचित जाति छात्रावास का संचालन हो, मुख्यमंत्री अभ्युदय ...