आजमगढ़, अक्टूबर 30 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय उद्योग बंधु एवं औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में जनपद की प्रदेश में दूसरी रैंक है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराते हुए जनपद की रैकिंग प्रथम स्थान पर लाएं। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र व्यक्तियों को ऋण उपलब्ध कराएं। उप्र ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर उद्योग स्थापित करने...