मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित बैंकेट हाल में समाजवादी पार्टी द्वारा एसआईआर समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व सांसद हरेंद्र सिंह मलिक व सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. भुवन जोशी ने कहा कि किसी भी पात्र वोट को सुरक्षित रखना सपा का मकसद है। इस मकसद को पूरा करने के लिए सपा कार्यकर्ता हर संघर्ष के लिए तैयार है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. व सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि सही गणना फॉर्म ए और बी कैटेगरी में भरने वाले मतदाताओं को कागजात पेश करने के लिए नोटिस जारी नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी, साजिद हसन, सोमपाल सिंह कोरी डॉ अविनाश कपिल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. व स...