अमरोहा, अगस्त 12 -- ब्लाक परिसर में सोमवार को हुई भाकियू की मासिक पंचायत में छुट्टा पशुओं को पकड़वाने की मांग की गई। बिजली विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने या बिजली के तार टूटने पर शिकायत के बावजूद कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे सिंचाई का काम रुक जाता है। पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ न मिलने की बात कही। इस दौरान तहसील अध्यक्ष महेश ठाकुर, टीटू त्यागी, आकिल मलिक, सुरेश चौधरी, फूल सिंह, महिपाल, बिजेंद्र सिंह, महावीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...