मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई। इसमें केसीसी, शिक्षा लोन, मुद्रा लोन, स्वयं सहायता समूह, विश्वकर्मा लोन और डेयरी लोन की समीक्षा की गई। शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि जो पात्र हैं, उन्हें स्कीम से जोड़ कर लाभान्वित करें। इस दौरान एक जुलाई से तीस सितंबर तक पंचायतों में शिविर लगाकर बीस रुपए में दो लाख की बीमा योजना का लाभ देने पर चर्चा हुई। इस मौके पर इंडियन बैंक मीनापुर चौक के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, बनघारा के आनंद कुमार झा सहित अन्य शाखा प्रबंधक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...