कन्नौज, मई 22 -- कन्नौज, संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक समय से मिलना चाहिए। अधिकारी गांवों में नियमित रूप से भ्रमण करें, आम जनता की समस्याओं को सुनें और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जल आपूर्ति, विद्युत, खेत खलिहान, चकरोट, पट्टे जैसी बुनियादी सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक योजनाओ की पात्रता सूची के अनुसार लिस्ट बनाई जाए। योजना का लाभ सिर्फ पात्र लाभार्थी को ही मिले, इस पर विशेष ध्यान दें। यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मलिहापुर विकास खंड उमर्दा में ग्राम चौपाल के दौरान कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्रशासन...