गाजीपुर, सितम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद रविवार को गाजीपुर पहुंचे। वह लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में अधिकारियों से वार्ता करते हुए सख्त निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिये। इसमें हीलाहवाली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री डा. संजय कुमार निषाद ने संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की। उन्होने अधिकारियो को शासन की योजनाओं को हर एक पात्र तक जो समाज के निचले पायदान पर हैं। उसे दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित ना रहे। सभी को लाभ दिया जाये। उन्होंने विकसित भारत, समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत...