चंदौली, अप्रैल 21 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की ओर से अत्यंत गरीब परिवार की निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाने का निर्देश है। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने शनिवार को देर शाम ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति और प्रचार प्रसार को ब्लॉक स्तर पर कराये जाने का निर्देशित किया। शासन की ओर से विधवा, वृद्धा के साथ निराश्रित महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजना के तहत लाभ दिलाये जाने की कवायद तेज कर दिया गया है। जीरो टारलेंस के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन करने का अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में विकास खंड में 187 वृद्धा और 4 विधवा महिलाओं की जांच सूची जारी किया गया है। जिसमें दो विधवाओं का अभिलेखी त्रुटि ...