कन्नौज, जून 12 -- कन्नौज,संवाददाता। दिव्यागों को दिव्यांग पेंशन नियमित रूप से मिल रही है। इसी प्रकार सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, आवास, निराश्रित महिला पेंशन/ वृद्धा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए । यह बात जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने आंटी ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल के दौरान कही। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि बेफिक्र होकर अपनी समस्याएं बताएं, प्रशासन जनता के साथ है और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, जिसमें ग्रामीणों द्वारा 6 हैंड पंप खराब होने एवं ग्राम केशरीपुरवा की सड़क की शिकायत रखी गई । जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प...