बाराबंकी, जनवरी 14 -- सूरतगंज (बाराबंकी)। सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और पात्र लाभार्थियों तक समय से सुविधाएं पहुंचाने के दावों के बीच आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन वितरण में अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जिससे गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है। ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मौसंडी में आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार और राशन में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सत्र 2024-25 के दौरान कई पात्र लाभार्थियों को चावल समेत अन्य आवश्यक पुष्टाहार सामग्री नहीं मिल सकी। इससे नाराज मौसंडी गांव निवासी सनातन सिंह और उदय प्रताप सिंह ने तहसील प्रशासन से लिखित शिकायत की थी, जिस पर प्रशासन ने गंभीरता से मामले का संज्ञान लिया। श...