लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के लिए हो रहे सर्वे में भी ग्राम चौपालों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना है। ग्राम चौपालों में सभी लोगों के बीच गांव के पात्र लाभार्थियों के बारे में बात होने से पारदर्शिता भी आएगी और चयन भी सही होगा। ग्राम्य विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को प्रदेश की 1,335 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगीं, जिनमें 3,069 प्रकरणों का निपटारा मौके पर ही किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...