वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और न ही किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने अनमैपिंग, मृतक, गैरहाजिर तथा स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान पर विशेष ध्यान देने को कहा। गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर के लिए बढ़े हुए समय का अधिकतम उपयोग करते हुए कार्य को पूरी गंभीरता से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह वाराणसी मंडल के सभी 29 विधानसभा क्षेत्रों की एसआईआर रिपोर्ट के साथ बैठक में पहुंचे हैं और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बूथ की जानकारी उनके ...