बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी बसंत त्यागी ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मंगलवार को गंगानगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आयोजित बैठक को जिला प्रभारी बसंत त्यागी बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि एसआईआर पार्टी के लिए संगठनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही निष...