चंदौली, फरवरी 1 -- चंदौली, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुण्डे की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें महिला कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के तहत विकास खण्ड चकिया और तहसील पीडीडीयू नगर एवं सदर से वार्षिक सत्यापन रिपोर्ट अप्राप्त मिलने पर डीएम ने समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र वार्षिक सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई करने का निर्देश जिला प्रोवेशन अधिकारी को दिया। चेताया कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत विकास खण्ड, तहसील स्तर पर सत्यापन के लिए लम्बित आवेदन पत्रों से संबंधित सूची जिला स्तरीय वाट्सअप ग्रुप में साझा किया जाए। ताकि यथ...