गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर रविवार को भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा, सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा बोगस नाम हटवाने का कार्य प्राथमिकता से करना है। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे। इंदिरापुरम के एक बैंक्वेट हॉल में रविवार को भाजपा के बूथ लेवल एजेंट, मंडल अध्यक्षों एवं मॉनिटरिंग टीम की जिला एवं महानगर की संयुक्त बैठक हुई। कार्यकर्ताओं से धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस अभियान में इसका ध्यान रखना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि जिला और विधानसभा स्तर पर वॉर रूम तैयार किए गए हैं, जो प्रदेश स्तर के वॉर रूम से तकनीकी रूप से जुड़े रहेंगे। संगठनात्मक तालमेल और सतत तकनीकी निगरानी से यह अभियान जन-जन तक प्रभाव...