मुजफ्फरपुर, जून 28 -- बंदरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को एसडीएम पूर्वी अमित कुमार और अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की। एसडीएम ने पारदर्शी के साथ पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। बैठक में बीडीओ आमना वसी, बीईओ प्रेमलता सिन्हा, पीओ कुमार सुशांत, एमओ गणेश कुमार समेत 96 मतदान केंद्रों के बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...