रामपुर, नवम्बर 11 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी हो। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। विभागीय अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ रुचि लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सत्यापन के कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरती जाए और वोटर कार्ड बनन...