लखनऊ, सितम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को इस साल समय से पहले यानी, 2 अक्तूबर को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस दौरान कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह पहली बार होगा जब छात्रवृत्ति समय से पहले दी जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दिव्यांगजनों के लिए चल रही सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। इसमें किसी भी तरह कोताही न बरती जाए। अगर कोई भी कर्मचारी इसमें हीलाहवाली करता है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...