हरदोई, दिसम्बर 12 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में दिव्यांग समिति की बैठक हुई। इसमें पात्र दिव्यांगों को आवास और शौचालय का लाभ दिलाने पर सहमति बनी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने जनपद के समस्त दिव्यांग जनों, विशेष दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवनाथ पांडेय एवं जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी को समन्वय स्थापित कर यह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समिति के सदस्य शिशुपाल ने पात्र दिव्यांग जनों को आवास एवं शौचालय दिलाया जाने की मांग की। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...