पीलीभीत, अगस्त 13 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला दिव्यांगता समिति की बैठक लेकर पेंशन की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत, नगर पालिका, विकास खंड स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाना चाहिए। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना के तहत प्राप्त हुए आवेदनों की जांच कर जल्द ही लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना की समीक्षा कर चिन्हित दिव्यांगजनों व पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष उपकरणों का नियमानुसर खरीद करते हुए दिव्यांगजनों को वितरित कराया जाए। बैठक में यूडीआईडी कार्ड जारी करने की समीक्षा की गई। डीडीआरसी के संचालन की स्थिति और केंद्र की ओर से दिव्या...