रामपुर, दिसम्बर 27 -- जनता दर्शन के दौरान तहसील सदर अंतर्गत ग्राम डूंगरपुर निवासी मोहम्मद चमन व उनकी पत्नी अनम अपने स्वास्थ्य उपचार से संबंधित समस्या लेकर डीएम के पास पहुंचे थे। डीएम ने उनकी समस्या को सुनते हुए स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को आयुष्मान योजना की सुविधा दी जाए। इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम ने गरीब दंपति को अपने हाथों से आयुष्मान कार्ड सौंपा। डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...