कानपुर, नवम्बर 1 -- - छात्रवृत्ति वितरण की प्रमुख सचिव ने की समीक्षा, लापरवाही पर जताई नाराजगी - उन्होंने कहा किसी भी पात्र छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सुभाष चन्द्र शर्मा ने शनिवार को दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) से संबंधित शिक्षण संस्थानों के साथ समीक्षा बैठक की। समय से डाटा न लॉक कराने वाले संस्थानों पर कार्रवाई होगी। कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे। प्रमुख सचिव ने डाटा कम लॉक होने पर नाराजगी जाहिर की। सरसैय्या घाट स्थित सभागार में बैठक के दौरान प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने छात्रवृत्ति से संबंधित कार्यों की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन किया और स्पष्ट कहा कि छात्रवृत्ति वितरण में देरी अस्वीकार्य है। किसी भी पात्र छात्र...